Ajanbahu Lohana
Social News : Ajanbahu Lohana was a general of Prithviraj chauhan, Ajaan bahu belong to Lohana caste. Lohana Raghuvanshi Kshatriya. अजानबाहु लोहाना (लोहाणा) | आजान वाहु लोहाना अजानबाहु लोहाना (लोहाणा) हिंदी भाषा की सबसे पहली हिंदी कविता का बहुमान जाता हे पृथ्वीराज रासो को, जिन के कवि हे चंद बरदाई पृथ्वीराज चौहान के राजकवि। रासो मे चंद बरदाई ने अजान बाहु की विरता का वर्णन किया हे। रासो एक ऐतिहासिक कविता भी हे तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता हे। अजान बाहु (आजान वाहु ) का जन्म पाकिस्तान के लाहोर मे हुवा था। उस समय भारत के उत्तर और पश्चिम मे मुस्लिम आक्रमण सतत आ रहे थे और वह पर लोहाणा जाती के राज्य थे। मुस्लिम आक्रमण की वजह से जो राज्य लोहाणाओ के हाथ से जाते वहा के लोहाणा दूसरे हिंदु राजाओ को मजबूत करने के लिए उनकी सेना मे शामिल हो जाते, उनके मंत्री या सलाहकार बन जाते। अजानबाहु भी लोहाणा रघुवंशी क्षत्रिय थे, वे पृथ्वीराज चौहान के सामंत थे, लेकिन एक बार सभामे एक चीज़ गवाक्ष से 32 हाथ दूर जाके गिरती हे तो उसे लाने के लिए कूदना होता हे लेकिन अजान बाहु कूदके वे चीज़ ले आते हे लेकिन उन्...
Comments
Post a Comment